भीषण आग में जलकर राख हुए 2 कमरे, लोगों में मची भगदड़

Sunday, Feb 24, 2019 - 11:51 AM (IST)

मंडी (नितेश सैनी) : हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के एक मकान में आग लगने का मामला सामने आया है। दरअसल यह आग देर रात बरालनु गांव के हंसराज के मकान में लगी। जिस कारण घर में रखा सारा समान जलकर राख हो गया। बता दें कि जिस समय घर में आग लगी तो उस समय पूरा परिवार घर की निचे वाली मंजिल में सो रहा था लेकिन जैसे ही परिवार को किसी धमाके की आवाज सुनाई दी तो परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर निकल गए तो देखा की घर के ऊपर वाली मंजिल पर आग लगी है। जिसके बाद उन्होंने पड़ोस में रहने वाले लोगो को सुचना दी और परिवार के सदस्यों ने मिल कर करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया।

पीड़ित हंसराज किन्नौर जिला में बेलदारी का काम करता है और परिवार आईआरडीपी श्रेणी से सबंध रखता है आगजनी की घटना से करीब तीन लाख के नुकसान का आंकलन लगाया गया है। वहीं लुहाखर पंचायत के प्रधान बंशीधर ने बताया की देर रात हंसराज के मकान के दो कमरे जल कर राख हो चुके है। स्थानीय लोगो में समय रहते आग पर काबू पाया नहीं तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। नुकसान के आंकलन के लिए मौके पर क्षेत्र के पटवारी को बुलाया गया है और परिवार को जल्द फौरी राहत के साथ उचित राशि दिलाई जाएगी।

kirti