कांगड़ा में 1 कुर्सी पर 2 अधिकारी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 06, 2021 - 12:18 PM (IST)

कांगड़ा (किशोर) : इन दिनों कांगड़ा की गलियारों में नगर परिषद कांगड़ा, राजस्व विभाग, मंदिर व रेवन्यू विभाग चर्चा का विषय बने हुए हैं। लोगों का मानना है कि जहां नगर परिषद कांगड़ा में कार्यकारी की कुर्सी पर 2-2 अधिकारी मौजूद हैं, तो वहीं राजस्व विभाग में तहसीलदार, मंदिर में मंदिर अधिकारी व एल.ओ. आॅफिस में एल.ओ. अधिकारी के न होने से पूरी तरह कार्य नहीं हो पा रहे हैं। नगर परिषद कांगड़ा की बात करें तो यहां पर विराजमान कार्यकारी अधिकारी चमन लाल का तबादला सरकार द्वारा कर दिया गया तथा वहीं इस पर पर नई कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा को लगा दिया गया। कार्यकारी अधिकारी चमन लाल इस तबादले से नाखुश होकर कोर्ट में जाकर स्टे लगा लिया।

उनका कहना है कि उन्हें अभी कांगड़ा के कार्यकारी अधिकारी के पर पर 5 माह भी नहीं हुए तथा उनका तबादला कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी वह नगर परिषद के विकास कार्यों को शुरू करवा ही रहे थे कि उनका तबादला देहरा में कर दिया था। वहीं इनके स्थान पर नव नियुक्त आशा वर्मा को कांगड़ा के कार्यकारी अधिकारी के पद पर विराजमान कर दिया। इसी प्रकार कांगड़ा नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी की कुर्सी तो एक है, लेकिन यहां कार्यकारी अधिकारी 2 के होने से नगर परिषद के कार्य में खींचतान चली हुई है। वहीं दूसरी तरफ राजस्व विभाग की बात करें तो तहसीलदार विजय सांगा के 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने के उपरांत यह पद भी खाली पड़ा है। इस पर के खाली होने से 3 विभागों के कार्य बाधित हो रहे हैं क्योंकि विजय सांगा के पास तहसीलदार, मंदिर अधिकारी व एल.ओ. कार्यालय का अतिरिक्त भार भी उनके द्वारा देखा जा रहा था। जिसके चलते जहां तहसीलदार के न होने के कारण लोगों के राजस्व विभाग के कार्य करवाने में बाधा आ रही है। इसी प्रकार एल.ओ. आॅफिस में अधिकारी के न होने के कारण कार्यालय में होने वाले कार्य बाधित हो रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News