Breaking News : कांगड़ा में 2 और कोरोना पॉजीटिव, हिमाचल में 106 पहुंचा आंकड़ा

Wednesday, May 20, 2020 - 08:31 PM (IST)

शिमला/कांगड़ा (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में बुधवार सुबह एक साथ सामने आए 11 मामलों के बाद देर शाम 2 और लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। 2 नए मामलों के अनुसार बझोट (जयसिंहपुर) का 41 वर्षीय व्यक्ति जोकि 18 मई को चेन्नई से पठानकोट पहुंचा था। उसे ज्वालामुखी में क्वारंटाइन किया गया है, वहीं अप्पर खैरा का 55 वर्षीय ड्राइवर जोकि दिल्ली से आया था, उसे ढलियारा में क्वारंटाइन किया गया था। इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी देर शाम आई रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उक्त दोनों को बैजनाथ कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। अब हिमाचल में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 106 पहुंच गया है। वर्तमान में  प्रदेश के अस्पतालों में 51 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 48 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, वहीं 4 लोग इलाज के लिए बाहर गए हैं और कांगड़ा, मंडी तथा हमीरपुर के 3 लोगों की मौत हो चुकी है।

1499 के लिए सैंपल, अब तक 335 की रिपोर्ट नैगेटिव

बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते 1499 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 335 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है, वहीं 1164 की रिपोर्ट आना बाकी है। अभी तक 33375 लोगों को निगरानी में रखा जा चुका है, जिसमें से 9837 लोगों ने 28 की निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है और 23538 लोग अभी भी निगरानी में हैं। अभी तक 21142 लोगों के कोरोना वायरस को लेकर टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 19873 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है।

Vijay