खेल-खेल में छत से गिरकर 2 नाबालिग लड़के घायल, नहीं मिली एम्बुलैंस, परिजनों में रोष

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2019 - 04:47 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): पहाड़ी क्षेत्र कफोटा में खेलते समय 2 युवक छत से गिरकर घायल हो गए। एम्बुलैंस न मिलने के कारण परिजनों को 1500 रुपए की प्राइवेट गाड़ी कर पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचना पड़ा। परिजनों के अनुसार राहुल (17) व सुभाष (17) घर पर पढ़ाई के दौरान छत पर खेलने लगे और खेल-खेल में छत से नीचे गिर गए। इस दौरान राहुल के सिर में काफी चोट आई है जबकि सुभाष भी घायल हुआ है। फिलहाल अभी दोनों युवकों का पांवटा सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है।
PunjabKesari, Treatment Image

पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

युवक के भाई का कहना है कि सरकार ने 108 एम्बुलैंस लोगों की सुविधा के लिए रखी है लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में ये सुविधा सही ढंग से न मिलने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उसने सरकार से आग्रह किया है कि सुविधा को सही ढंग से चलाया जाए ताकि भविष्य में गरीब लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
PunjabKesari, Boy Admit Image

क्या बोलेे जिलाधीश सिरमौर

वहीं जिलाधीश सिरमौर ललित जैन का कहना है कि इस बारे में स्वास्थ्य विभाग व एम्बुलैंस अधिकारियों से बात की जाएगी और इसका सही निष्कर्ष निकाला जाएगा ताकि गरीब लोगों को इसकी सुविधाएं सही ढंग से मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News