Una: गगरेट-भरवाईं NH पर स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा, बाइकों की टक्कर में 2 नाबालिग गंभीर घायल

punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 06:27 PM (IST)

गगरेट (हनीश): गगरेट-भरवाईं राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार में स्टंटबाजी करना 2 नाबालिग बाइक सवारों को भारी पड़ गया। लापरवाही और तेज रफ्तार में बाइक चलाने के दौरान 2 बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गए। हादसे में एक युवक के सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं हैं जबकि दूसरे को सिर में गहरी चोट लगी है। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों नाबालिग युवक तेज रफ्तार में बाइक चला रहे थे और खतरनाक स्टंट करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से उनकी बाइक आपस में टकरा गईं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों की मदद की।

दोनों बाइक सवार नाबालिग थे और बिना लाइसैंस के सड़क पर तेज रफ्तार में वाहन चला रहे थे। दोनों पक्षों के परिवारों के बीच आपसी सहमति से समझौता हो गया, जिससे कोई अधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई। हालांकि सवाल उठता है कि यदि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई नहीं होगी तो भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश कैसे लगाया जाएगा?

सड़क पर स्टंटबाजी और तेज रफ्तार में वाहन चलाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं जिससे न केवल चालक बल्कि अन्य राहगीरों की जान को भी खतरा होता है। ऐसे में प्रशासन और परिजनों को इस दिशा में गंभीर कदम उठाने की जरूरत है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। बिना लाइसैंस और सुरक्षा उपकरणों के वाहन चलाने वाले नाबालिगों पर कड़ी निगरानी और सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News