2 लाख कर्मचारियों को सरकार ने दिया 4% IR का तोहफा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 10:00 AM (IST)

शिमला (कुलदीप): राज्य सरकार ने कर्मचारियों को 4 फीसदी अंतरिम राहत (आई.आर.) देने का निर्णय लिया है। यह फैसला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की गई घोषणा के अनुरूप लिया गया है। सरकार की तरफ से सोमवार को इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इससे राज्य के करीब 2 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा। अधिसूचना के अनुसार कर्मचारियों को आई.आर. बीते जुलाई माह से मिलेगा।

प्रदेश में कार्यरत आई.ए.एस. अधिकारियों को छोड़कर इसका सभी नियमित कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। आई.आर. अगस्त महीने से देय होगा, जिसका भुगतान 1 सितम्बर में वेतन के साथ नकद किया जाएगा। इसके अलावा पैंशनरों को लेकर भी जल्द अधिसूचना जारी किए जाने की संभावना है। इस तरह सरकारी कर्मचारियों और पैंशनरों को 4 फीसदी आई.आर. का भुगतान किए जाने से सरकार के खजाने पर करीब 260 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ पड़ेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News