Lockdown में 2 लाख का लेनदार बन गया विद्युत विभाग, कॉलेज ने नहीं किया भुगतान

punjabkesari.in Sunday, Sep 06, 2020 - 01:52 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश): ज्वालामुखी कॉलेज द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के बीच लगे लॉकडाउन से विद्युत विभाग के बिल की अदायगी नहीं की गई है जोकि 2 लाख के करीब बताई जा रही है। ये पमेंट 7 जुलाई 2020 तक कि बताई जा रही है जबकि 7 जुलाई के बाद का बिजली बिल अभी विधुत विभाग के पास जरनेट नहीं हुआ है। पेमेंट न भरने को लेकर विधुत  विभाग द्वारा हाल ही में अगस्त माह को कॉलेज प्रबंधन को नोटिस भी दिया गया था। साथ ही उनसे इस नोटिस के माध्यम से अपील की गई थी कि 15 दिन के भीतर बिजली का बिल जमा करवा दिया जाए।

बिल न भरने की सूरत में यहां विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इधर बिजली के बिल की पेमेंट 2 लाख के करीब आने पर कॉलेज प्रबंधन का तर्क है कि पहले कॉलेज का बिल कम आता था लेकिन जबसे नई बिल्डिंग को लेकर ट्रांसफार्मर लगने के बाद यहां ज्यादा लोड की बजह से बिल आ रहा है और इसे लेकर कॉलेज प्रबंधन द्वारा एक पत्र विधुत  विभाग के एसडीओ को लिखकर इसके लोड को कम करने की बात कही है। साथ ही नई बिल्डिंग का जो मीटर ट्रांसफार्मर में लगा है उसे वहां से हटाकर कॉलेज की बिल्डिग में लगाने की बात कही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News