नेरचौक में कोरोना से 2 की मौत, बिलासपुर की महिला और हमीरपुर के पुरुष ने तोड़ा दम

Thursday, Nov 12, 2020 - 10:43 AM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित बिलासपुर की एक महिला व हमीरपुर के एक व्यक्ति की मौत हो गई है। 50 वर्षीय पवन कुमार निवासी जोंगलु नादौन यहां 11 नवंबर को लाया गया था लेकिन संक्रमण से उबर नहीं पाया और देररात मौत हो गई। वहीं 80 वर्षीय सत्या देवी निवासी सिलवीं झंडूता को यहां 6 नवंबर को लाया गया था लेकिन देर रात 12 बजे उनकी भी कोरोना से मौत हो गई। इसके अलावा नेरचौक मेडिकल कॉलेज के सारी वार्ड में उपचाराधीन नौ साल की बच्ची की मौत हो गई। अनीमिया के साथ खांसी व सांस लेने में दिक्कत थी, कोविड-19 जांच के लिए सैंपल लिया गया है। कोरोना कि रिपोर्ट आने के बाद ही बच्ची की मौत का कारण पता चल पायेगा। बच्ची सरकाघाट उपमंडल के कथोगन गांव की रहने वाली थी। चार दिन से लगातार छह सौ से ज्‍यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 27 हजार के पार हो गया है। प्रदेश में 27418 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जबकि सक्रिय मामले 5605 तक पहुंच गए हैं। इसके अलावा 21386 मरीज संक्रमण को मात देकर स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

Jinesh Kumar