HPU के 2 दिव्यांग विद्यार्थियों ने अपने दम पर हासिल किया मुकाम, पास की JRF की परीक्षा

Thursday, Oct 31, 2019 - 10:46 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) के 2 दिव्यांग विद्यार्थियों सवीना जहां और अजय कुमार ने जे.आर.एफ. की परीक्षा पास करके पीएच.डी. में दाखिला लिया है। सवीना जहां हिन्दी और अजय कुमार इतिहास में पीएच.डी. करेंगे। दोनों का सपना प्रोफैसर बनना है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन दिव्यांग विद्यार्थियों को सभी आवश्यक सुविधाएं देने के प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को अपने इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों पर गर्व है।

विश्वविद्यालय के दिव्यांगता मामलों के नोडल अधिकारी प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि जूनियर रिसर्च फैलो (जे.आर.एफ.) की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली सवीना जहां दिव्यांग है और अजय कुमार दृष्टिबाधित हैं। सवीना ने इससे पूर्व हिन्दी में एम.ए. व एम.फिल. के अलावा बी.एड. भी किया है। कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों में उन्होंने शोध पत्र भी प्रस्तुत किए हैं। अजय कुमार ने इसी वर्ष इतिहास में एम.ए. किया और उनका प्रवेश बी.एड. और एम.फिल. में भी हो गया था। दृष्टिबाधित होने के कारण अजय कुमार विश्वविद्यालय की सुगम्य लाइब्रेरी में कम्प्यूटर पर टॉकिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से पढ़ाई करता है। वह केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ऑनलाइन सुगम्य लाइब्रेरी और अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन लाइब्रेरी बुक शेयर का भी उपयोग करते हैं।


 

Ekta