जयसिंहपुर सब्जी मंडी में 2 सिलैंडर ब्लास्ट, बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 08:54 PM (IST)

लम्बागांव: मंगलवार देर रात जयसिंहपुर सब्जी मंडी में रखे रसोई गैस के 2 सिलैंडर ब्लास्ट हो जाने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हादसा इतना भयंकर था कि दुकान की एक दीवार में छेद हो गया। हालांकि हादसे के वास्तविक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है क्योंकि हादसे के समय सब्जी मंडी के एक आढ़ती के 2 कर्मचारी दूसरी दुकान में सो रहे थे जिन्होंने हादसे की सूचना आढ़ती को दी व आढ़ती की सूचना पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। सिलैंडर फटने से इतनी जोर का धमाका हुआ कि नजदीक के गांव में रहने वाले लोग भी सहम गए थे। हालांकि हादसे को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं व आढ़ती सहित मार्कीटिंग बोर्ड के सदस्य की भी अलग-अलग राय है।
PunjabKesari
हादसे के पीछे कोई साजिश : संजीव ठाकुर
आढ़ती संजीव ठाकुर का कहना है कि हादसे के पीछे कोई साजिश है व कुछ समय पूर्व भी कुछ शरारती तत्वों द्वारा यहां तोड़-फोड़ की गई थी। मार्कीटिंग बोर्ड के सदस्य महिन्द्र सिंह राणा का कहना है कि सब्जी मंडी में कार्यरत कर्मचारी ने उन्हें इसकी सूचना अगली सुबह देरी से दी गई। आढ़ती न तो सब्जी मंडी में रात को अपने आदमी ठहरा सकता है और न ही सिलैंडर रखे जा सकते हैं, ऐसे में अगर कोई जानी नुक्सान हो जाता तो जवाबदेह कौन होता। माकीटिंग बोर्ड के सचिव राजेश डोगरा का कहना है कि विभाग मामले की छानबीन कर रहा है जबकि सब्जी मंडी में सिलैंडर रखने की अनुमति नहीं है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News