मंडी में कोरोना से 2 की मौत, NMC के 15 कर्मियों समेत 124 नए मरीज

Thursday, Nov 19, 2020 - 09:46 PM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): नेरचौक मैडीकल कालेज में भर्ती 2 कोरोना संक्रमितों की मौत के साथ वीरवार को 15 कर्मियों समेत 124 पॉजिटिव केस आए। मंडी शहर के बंगला मोहल्ले का 56 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद 16 नवम्बर से नेरचौक मैडीकल कॉलेज में उपचाराधीन था, देर रात उसकी मौत हो गई। बिलासपुर शहर के मेन मार्कीट की रहने वाली 72 वर्षीय महिला भी 16 नवम्बर से भर्ती थी, उसकी भी देर रात मौत हो गई। सुकेती खड्ड किनारे 2 शवों का अंतिम संस्कार किया गया।

नेरचौक मेडिकल कॉलेज के 15 कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें सफाई व अन्य कर्मी शामिल हैं, वहीं सदर हलके में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें 8 लोग कोटली के डबाहण के रहने वाले हैं। करसोग के बखरोट, कोटलू व कुटेहड में 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं, वहीं सुंदरनगर उपमंडल के पुराना बाजार, डोढंवा, नागरिक अस्पताल, कलोहड़, नरेश चौक, शिव मंदिर हनेंटी व रसमाईं में 25 मामले आए हैं।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सुंदरनगर का एक छात्र भी कोरोना की चपेट में आया है। इसके अलावा सरकाघाट के भांवला, डबरोग, बतैल व धर्मपुर के लौंंगणी में 39 लोग, द्रंग हलके के पधर में 8 व चच्चोट का एक व्यक्ति व 13 लोग रैपिड एंटीजन व अन्य आरटीपीसीआर. टैस्ट से पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि जिला में कुल मामलों का आंकड़ा 5109 तक पहुंच गया है तथा 364 संक्रमित रिकवर भी हुए हैं। वीरवार को नेरचौक मैडीकल कॉलेज में उपचाराधीन 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है।

 

Rajneesh Himalian