नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 2 की कोरोना से मौत

Tuesday, Oct 27, 2020 - 12:10 PM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम) : श्री लाल बहादुर शास्त्री नेरचौक मेडिकल कालेज में 2 लोगों की सुबह ही मौत हो गई जिसमें एक बिलासपुर जिला से और दूसरा मंडी शहर का रहने वाला था। देवी सिंह सपुत्र सुखराम गांव सवारा भदहास डाकघर धदोल तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर उम्र 57 वर्ष  कोविड-19 से संबंधित पॉजिटिव आने के बाद 26 अक्टूबर को प्रातः ही स्वास्थ्य विभाग ने बिलासपुर से रेफर कर के भेजा था और श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में दाखिल किया था जिसकी आज प्रातः मृत्यु हो गई है। देवी सिंह की डेड बॉडी मेडिकल कॉलेज के डेड हाउस में रखी गई है जिसका आज अंतिम दाह संस्कार किया जाएगा।

वहीं जिगेस्वर राम सपुत्र हीरा लाल निवासी सुहडा मोहल्ला तहसील सदर जिला मण्डी उम्र 67 वर्ष को श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में चेक करने पर यह कोविड-19 से संबंधित सस्पेक्टेड पाए जाने पर इसे  मेडिकल कॉलेज नेरचौक में आज सुबह करीब 9.00 बजे लाया गया लेकिन कुछ देर बाद उसकी भी मृत्यु हो गई है। बताया गया गया कि सुबह ही इस मरीज को जोनल अस्पताल मंडी से रेफर किया गया था और नेरचौक पहुंचाते ही परिजनों ने वहां टेस्ट न लेने को लेकर हंगामा मचा दिया जिससे काफी देर यहां अफरा तफरी का माहौल रहा। वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जीवानंद चौहान ने दोनों मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि एक बिलासपुर निवासी की कोरोना से मौत हुई है जबकि दूसरे का सैंपल अभी लिया है लेकिन परिजन सैंपल नहीं लेने दे रहे थे।

prashant sharma