हिमाचल में कोरोना से 2 लोगों की मौत, जानिए कितने आए नए संक्रमित मरीज

Saturday, Oct 16, 2021 - 10:33 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है। इनमें कांगड़ा में 72 साल की महिला व 54 साल के व्यक्ति की मौत हुई है। 103 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर 8, हमीरपुर 1, कांगड़ा 60, कुल्लू 5, मंडी 17, शिमला 7, सोलन 1 व ऊना के 4 मरीज शामिल हैं। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,21,306 पहुंच गया है। वर्तमान में 1298 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। अभी तक  216288  मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। एक दिन के अंदर 162 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 35,70,492 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 33,49,175 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 3703 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 6039 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 5927 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 11 की रिपोर्ट आना बाकी है।

स्कूलों में 20 दिनों में 58 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित

प्रदेश में 20 दिनों में 58 विद्यार्थी कोरोना की चपेट में आए हैं। इसमें 27 सितम्बर से 14 अक्तूबर तक 53 मामले व शनिवार को नए आए 5 मामले शामिल हैं। 16 अक्तूबर को चम्बा, कांगड़ा और मंडी में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान चम्बा के जीएसएसएस होबर में 2, कांगड़ा के जीएसएसएस सुरानी में 2 और मंडी के जीएसएसएस बेहली में 1 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाया गया है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने संबंधित स्कूलों को पूरा परिसर सैनेटाइज करने व विद्याॢथयों के रैडम सैंपल लेने के आदेश दिए हैं। हालांकि इस दौरान 48 घंटे तक स्कूल बंद रखे जाएंगे, लेकिन रविवार की छुट्टी होने के चलते अब यह स्कूल सोमवार को खुलेंगे। इस बीच स्कूल प्रशासन को स्कूलों के कमरों सहित पूरा परिसर सैनेटाइज करवाना होगा। 27 सितम्बर से 14 अक्तूबर तक कोरोना के 53 मामलों में बिलासपुर से 5, चम्बा से 1, हमीरपुर से 8, कांगड़ा से 14, कुल्लू से 1, किन्नौर से 1, मंडी से 14, लाहौल-स्पीति से 1, शिमला से 3 और सोलन से 6 मामले शामिल हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay