CORON UPDATE : हिमाचल में 2 और लोगों की गई जान, जानिए कितने आए नए मामले

Saturday, Sep 18, 2021 - 11:15 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। रविवार को प्रदेश में कोरोना से 2 और लोगों की मौत हो गई है। ये दोनों मौतें हमीरपुर जिले में हुई हैं। इनमें 70 और 67 साल के व्यक्ति शामिल हैं। वहीं कोरोना के नए 174 पॉजिटिव मामले आए हैं। नए आए संक्रमितों में बिलासपुर के 26, चम्बा के 2, हमीरपुर के 37, कांगड़ा के 56, किन्नौर का 1, कुल्लू के 6, मंडी के 28, शिमला के 15, सिरमौर का 1 व सोलन के 2 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एक दिन में 142 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,16,813 पहुंच गया है।

वर्तमान में 1,610 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है, वहीं अभी तक 2,11,554 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 33,62,904 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 31,46,045 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अब तक प्रदेश में कोरोना से 3,633 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 10,535 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 10,326 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि 46 की रिपोर्ट आना बाकी है।

Content Writer

Vijay