हिमाचल में कोरोना के 421 नए मामले, 2 संक्रमित मरीजों की मौत

Saturday, Dec 19, 2020 - 11:01 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में शनिवार का दिन कोरोना के लिहाज से कुछ हद तक राहत वाला रहा है। प्रदेश में शनिवार को 2 लोगों की मौत हुई है। इनमें पहली मौत नेरचौक मेडिकल कॉलेज में बिलासपुर जिला के खैरियां गांव की रहने वाली 59 वर्षीय महिला की हुई है। वहीं दूसरी मौत एमएच अस्पताल पालमपुर में आईमा के रहने वाले 66 वर्षीय व्यक्ति की हुई है।

प्रदेश शनिवार को कोरोना के 421 नए मामले सामने आए हैं। इनमें मंडी के 83, शिमला के 72, कांगड़ा के 66, कुल्लू के 41, सिरमौर के 33, बिलासपुर के 31, सोलन के 26, ऊना के 23, चम्बा के 22, हमीरपुर के 14, किन्नौर के 8 व लाहौल-स्पीति के 2 लोग शामिल हैं।

वहीं प्रदेश में आज 390 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इनमें शिमला के 130, सोलन के 56, कुल्लू के 53, सिरमौर के 40, चम्बा के 33, किन्नौर के 27, ऊना व हमीरपुर के 19-19 व बिलासपुर के 13 लोग शामिल हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 52044 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 6 हजार मामले सक्रिय हैं।

Vijay