हिमाचल में कोरोना से 2 लोगों की मौत, 147 आए नए संक्रमित मरीज

Wednesday, Jun 30, 2021 - 11:13 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है। इनमें से पहली मौत कांगड़ा जिले में 74 वर्षीय व्यक्ति की हुई है जबकि दूसरी मौत बिलासपुर जिले में 34 वर्षीय व्यक्ति की हुई है। वहीं प्रदेश में कोरोना के नए 147 पॉजिटिव मामले आए हैं। नए आए संक्रमितों में बिलासपुर के 7, चम्बा के 24, हमीरपुर के 2, कांगड़ा के 17, किन्नौर के 4, कुल्लू के 18, मंडी के 21, शिमला के 31, सिरमौर के 2, सोलन के 3 व ऊना के 18 मरीज शामिल हैं।

इसके अलावा एक दिन के अंदर 169 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,02,123 पहुंच गया है, जिनमें से 1,97,006 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। वर्तमान में 1625 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। प्रदेश में अभी तक कुल 24,38,154 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हंै, जिसमें से 22,35,079 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। बुधवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 12,715 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 11,640 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि 943 की रिपोर्ट आना बाकी है।

Content Writer

Vijay