हिमाचल में कोरोना से 2 महिलाओं की मौत, 115 नए मामले आए सामने

Thursday, Jul 22, 2021 - 09:27 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। जिला मंडी के सुंदरनगर के तहत आने वाले गांव रोपड़ी में एक साथ 13 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। चिंता का विषय यह है कि हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के मामले काफी कम आ रहे थे लेकिन जिस प्रकार से मंडी के रोपड़ी में एक साथ 13 मामले समाने आए हैं, उस हिसाब से अधिकारियों की चिंता एक बार फिर से बढ़ गई है। वहीं बीते दिन कोरोना मुक्त हो चुके सिरमौर जिले में भी कोरोना पुन: लौट आया है। वीरवार को जिले में 2 नए मामले सामने आए हैं।

कोरोना से मंडी व कांगड़ा में 2 महिलाओं की हुई मौत

बीते 24 घंटों के अंदर हिमाचल में कोरोना से 2 महिलाओं की मौत हुई है। इनमें मंडी में 62 वर्षीय महिला व कांगड़ा में 65 वर्षीय महिला की मौत हुई है, वहीं कोरोना के 115 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 8, चम्बा के 17, हमीरपुर के 11, कांगड़ा के 16, कुल्लू के 6, मंडी के 37, शिमला के 13, सिरमौर के 2, सोलन का 1 व ऊना के 4 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एक दिन के अंदर 119 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं।

2 लाख 352 मरीज जीत चुके हैं कोरोना से जंग

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,04,800 पहुंच गया है। वर्तमान में 935 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 2,00,352 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 27,16,539 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 25,11,653 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। वीरवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 14,735 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 14,584 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि 86 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 3,594 लोगों की मौत हो चुकी है।

Content Writer

Vijay