मंडी में कोरोना से 2 लोगों की मौत, 7 नए पॉजिटिव केस

Sunday, Jan 03, 2021 - 09:21 PM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): नेरचौक मेडिकल कॉलेज में रविवार को 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। मरने वाले मंडी और हमीरपुर जिला से संबंधित हैं। जानकारी के अनुसार रविवार को कोविड अस्पताल में 54 वर्षीय हमीरपुर नादौन के लांबरी गांव की महिला ने करीब सवा 8 बजे दम तोड़ा है। उसे बीते 22 दिसम्बर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था जबकि संधोल के 69 वर्षीय वृद्ध ने रविवार को करीब पौने 12 बजे दम तोड़ा है। उसे 20 दिसम्बर को कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसकी पुष्टि सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने की है।

वहीं रविवार को जिला में केवल 7 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि 92 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं। पिछले 6 माह में रविवार को सबसे कम मामले सामने आए हैं। अब जिला में एक्टिस केसों की संख्या 341 पहुंच गई है, जिसमें 12 नेरचौक मेडिकल कॉलेज और 307 होम आइसोलेशन में हैं। सीएमओ ने बताया कि मंडी में कोरोना काफी हद तक नियंत्रण में है। रविवार को सबसे कम मामले सामने आए हैं। यह राहत की बात है लेकिन लोग लापरवाही न बरतें। कोविड नियमों मास्क, सैनिटाइजेशन, सामाजिक दूरी की अनुपालना करें।

Vijay