हिमाचल में कोरोना से 2 की मौत, शिक्षा मंत्री सहित 328 नए संक्रमित मरीज

Thursday, Oct 29, 2020 - 11:27 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई है। टांडा मेडिकल कॉलेज में 26 वर्षीय युवती की कोरोना से मौत हो गई है। यह युवती पालमपुर के बंदला की रहने वाली थी, वहीं नेरचौक मेडिकल कॉलेज में तहसील घुमारवीं की 58 वर्षीय महिला की मौत हुई है। प्रदेश में शिक्षा मंत्री, उनकी पत्नी, बेटा, पीएसओ, सुरक्षा कर्मी व एक वरिष्ठ पत्रकार सहित कोरोना के 328 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में मंडी के 73, शिमला के 60, बिलासपुर के 14, कुल्लू के 55, लाहौल-स्पीति के 42, कांगड़ा के 34, चम्बा के 13, सोलन के 12, हमीरपुर के 8, किन्नौर के 4, सिरमौर के 7 और ऊना के 6 लोग शामिल हैं।

मंडी जिला में कोरोना के 73 नए मामले आए हैं। इनमें आईटीआई बगस्याड़ के प्रधानाचार्य, 2 इंस्ट्रक्टर व एक प्रशिक्षु, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बालीचौकी के 9 व मसेरन स्कूल के 2 शिक्षक पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा करसोग हलके की एसडीएम कालोनी के 4, सेरी में 10, बल्ह हलके के सिध्याणी, कोठी, नागचला, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी बगला व मैरामसीत में एक-एक, सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर की एक महिला डॉक्टर, सुंदरनगर उपमंडल के जड़ोल, पुंघ, डिनक, कनैड़ व अप्पर वैहली में एक-एक, चांबी पंचायत के द्रमण में 7 लोग, धर्मपुर हलके के डरवाड़, सरकाघाट के सुलपुर व अप्पर भांबला में एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। मंडी शहर के भ्यिूली में एकमात्र मामला आया।

शिमला में कोरोना के 60 मामले आए हैं। संक्रमितों में संजौली में 5, न्यू शिमला के 6, विकासनगर के 2, पीएमटी कालोनी के 3, कुफ्टाधार का 1, बैमलोई के 2, कंडा का 1, आरट्रैक के 2, सुन्नी का 1, ननखड़ी के 2, आईजीएमसी के 2, रामपुर के 16, रोहड़ू के 4, जुब्बल कोटखाई के 4, चिडग़ांव के 6, कुमारसैन के 2 व एक मंडी जिला का व्यक्ति शामिल है। लाहौल-स्पीति जिला में कोरोना के 42 मामले सामने आए हैं। इनमें एक ही गांव रंगरीक के 41 लोग व केलांग का एक व्यक्ति शामिल है।                   

बिलासपुर जिला में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं। इनमें एसडीएसम ऑफिस सवारघाट के 4 कर्मचारी, बिलासपुर शहर के रौड़ा सैक्टर से 46 वर्षीय व्यक्ति, निहाल सैक्टर से 45 वर्षीय महिला, गांव कथपुर-जुखाला से 14 वर्षीय लड़की, घुमारवीं उपमंडल के तहत चलेली गांव से 61 वर्षीय महिला व कसोल गांव से 41 वर्षीय महिला, रौड़ा सैक्टर-2 से 15 वर्षीय लड़का, एसीसी कालोनी बरमाणा से 21 वर्षीय युवक, लुहरनी से 36 वर्षीय व्यक्ति, सयोथा झंडूता से 30 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।

चम्बा जिला में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें पांगी के गांव फिंडपार के 41 वर्षीय व्यक्ति, कवास का 82 वर्षीय बुजुर्ग व गांव किलाड़ के 70 वर्षीय बुजुर्ग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा चम्बा शहर के मोहल्ला खरूड़ा की 38 वर्षीय महिला, हरदासपुरा की 29 वर्षीय युवती, मोहल्ला सुल्तानपुर की 59 वर्षीय महिला, सिढ़कुंड स्कूल में कार्यरत 49, 39 व 49 वर्षीय कर्मचारी, कुपाहड़ा पंचायत के गांव कोलका का 49 वर्षीय व्यक्ति, बाथरी पंचायत के गांव लुथेड़ की 62 वर्षीय महिला और भलेई पंचायत का 21 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। सोलन जिला में कोरोना के 12 मामले सामने आए हैं। इनमें सोलन के 6, बद्दी के 2, अर्की के 3 व एक मामला रामशहर का है। पॉजिटिव पाए गए लोगों में 9 पुरुष व 3 महिलाएं शामिल हैं।

हमीरपुर जिला में जिला में 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर-1 अणु के 31 वर्षीय महिला, 60 वर्षीय महिला और 35 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड नंबर-2 का 18 वर्षीय युवक, सुजानपुर के वार्ड नंबर-8 की 42 वर्षीय महिला और चकमोह की 57 वर्षीय महिला व भोरंज उपमंडल के नगरोटा गाजियां क्षेत्र के गांव सौटा की 17 वर्षीय लड़की शामिल है।

सिरमौर जिला में कोरोना के 7 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। इनमें गुन्नुघाट नाहन से 74 वर्षीय पुरुष, दिल्ली गेट नाहन के समीप से 24 वर्षीय पुरुष, पक्का टैंक नाहन से 38 वर्षीय महिला, आदर्श केंद्रीय कारागार से 58 वर्षीय पुरुष, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंगानी से 41 वर्षीय पुरुष व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुर देवड़ा से 49 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

ऊना जिला में 6 मामले सामने आए हैं। इनमें गगरेट के मवा कहोलां से 60 वर्षीय पुरुष, बंगाणा की छपरोह पंचायत के बूसल गांव का 50 वर्षीय व्यक्ति, हरोली के भडियारा की 34 वर्षीय महिला, शहर के गुरूसर मोहल्ला से 58 पुरुष व 58 वर्षीय महिला और ऊना शहर के वार्ड नंबर-9 से 48 वर्षीय महिला शामिल है।   

Vijay