हिमाचल में कोरोना के 119 नए मामले, 2 संक्रमित मरीजों की मौत

Friday, Jan 08, 2021 - 10:39 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के चलते 2 और लोगों की मौत हो गई हैं। इनमें से एक मौत मंडी जिला के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कुल्लू के 50 वर्षीय व्यक्ति की हुई है। वहीं दूसरी मौत टांडा मेडिकल कॉलेज में फतेहपुर ब्लॉक के बिलासपुर गांव के 60 वर्षीय व्यक्ति की हुई है। वहीं प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 119 नए मामले सामने आए हैं।

जिलों के हिसाब से बात करें तो सबसे अधिक 47 मामले हमीरपुर जिला में सामने आए हैं। इनमें 27 लोग प्राइमरी कॉन्टैक्ट में पॉजिटिव निकले हैं। इसके अलावा जिला कांगड़ा के 14, शिमला के 13, सोलन के 11, मंडी के 10, ऊना के 8, बिलासपुर के 4, चम्बा के 6, कुल्लू के 4 व सिरमौर के 2 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।  प्रदेश में बुधवार को 137 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 56282 पहुंच गई है, जिनमें से 1182 मामले एक्टिव रह गए हैं।

Vijay