खड्डे में जा रहे सरकार के 2 करोड़ रुपए, जानिए क्या है पूरा मामला (Video)

Monday, Jul 08, 2019 - 04:22 PM (IST)

रामपुर बुशहर (विशेषर नेगी): करीब 2 करोड़ की लागत से कुल्लू जिला के तहत रामपुर के साथ लगते निरमंड सब्जी मंडी का निरीक्षण रविवार को कृषि जनजातीय और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राम लाल मारकंडा ने किया। इस दौरान मंत्री को यहां अव्यवस्थाओं के अलावा कुछ नजर नहीं आया। बता दें कि साल 2014 इस शैड का उद्घाटन हुआ था, जो अब तक वीरान पड़ा हुआ है। इसके सूनेपन का आलम ये है किसी भी आढ़ती और व्यापारी की यहां व्यापार करने में रूची नहीं दिख रही, लिहाजा ये अब तक बेकार ही पड़ा हुआ है। 

मंत्री का मानना है कि ये मंडी परिसर किसी खंडहर से कम नहीं लग रहा। उन्होंने बताया वर्तमान में सिविल सप्लाई के पास राशन रखने के लिए स्थान पर्याप्त नहीं है जिसके चलते निजी भवनों में किराया देना पड़ रहा है। मंत्री ने अपने दौरे के दौरान कांग्रेस पर भी जमकर आरोप लगाए।इसके साथ ही उन्होंने तुरंत शैड में कमियों को दूर करने की बात कही है। खैर देखना होगा कि सरकार 2 करोड़ की राशि से बने इस शैड को कैसे प्रयोग करती है।

Ekta