मंडी में सास-बहू, सिरमौर में सेना का जवान निकला कोरोना पॉजिटिव

Thursday, Jul 16, 2020 - 10:42 PM (IST)

मंडी/सिरमौर (ब्यूरो): मंडी जिला में वीरवार को सेना के जवान के बाद 2 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं सिरमौर जिला में भी एक नया मामला सामने आया है। मंडी जिला के अंतर्गत सरकाघाट के चोलथरा क्षेत्र की एक 55 वर्षीय महिला व उसकी 75 वर्षीय सास कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। अब दोनों को कोविड अस्पताल नेरचौक लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बहू अपनी सास के साथ गांव की एक टैक्सी में पहली जुलाई को मोहाली में प्राइवेट अस्पताल में चैकअप के लिए गई थी। बहू काफी समय से शूगर की मरीज है तथा 2 दिन पहले ही उसे चंडीगढ़ से लौटने के बाद बुखार व चक्कर महसूस हुआ, जिसके चलते उसके व सास के सैंपल लिए गए थे जोकि पॉजिटिव पाए गए। अब इस इलाके को कंटेनमैंट जोन बनाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

सिरमौर में नई दिल्ली से लौटा सैनिक कोरोना पॉजिटिव

वहीं जिला सिरमौर में वीरवार को एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है जिसके बाद अब जिला में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि पॉजिटिव आया 27 वर्षीय युवक संगड़ाह का निवासी है और भारतीय सेना की डोगरा रैजीमैंट में सेवारत है। वह 10 जुलाई को नई दिल्ली से सिरमौर जिला में आया था और वर्तमान में उसे संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया था जिसके बाद युवक का कोविड सैंपल लिया गया। उसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव पाई गई है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा युवक को कोविड केयर सैंटर त्रिलोकपुर में शिफ्ट किया जा रहा है।

Vijay