पांवटा साहिब : नशीले कैप्सूलों व कच्ची शराब के साथ 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 08:12 PM (IST)

पांवटा साहिब (ब्यूरो): सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल के तहत 2 अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने 2 लोगों को नशीले कैप्सूल व कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस ने मेलियों में एक व्यक्ति को नशीले कैप्सूलों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर नशीले कैप्सूल पांवटा साहिब की तरफ ला रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने चंडीगढ़-देहरादून नैशनल हाईवे पर मेलियों के पास नाका लगाया। नाके के दौरान रमजान निवासी जगतपुर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया तो पुलिस टीम ने बाइक को रुकवाकर तलाशी ली। इस दौरान व्यक्ति के कब्जे से 143 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस टीम ने व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

15 लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

दूसरे मामले में रामपुरघाट में एक व्यक्ति को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपपी को खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुरूवाला पुलिस को सूचना मिली थी कि रामपुरघाट में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब का धंधा करता है। इसके बाद पुलिस ने रामपुरघाट सड़क पर नाका लगाया था। इसी दौरान सामने से अशोक कुमार निवासी रामपुरघाट हाथ में एक कैनी लेकर पैदल आ रहा था। जब पुलिस ने उसे रोककर जांच की तो कैनी से 15 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने दोनों मामलों की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News