Bilaspur: पुलिस ने नशे के सौदागरों पर कसा शिकंजा, चिट्टा और चरस के साथ 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 11:04 PM (IST)

भराड़ी/बिलासपुर (राकेश/विशाल): बिलासपुर जिला के तहत पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलाें में चिट्टे और चरस के साथ 2 लाेगाें काे गिरफ्तार किया है। आराेपियाें के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहले मामले में पुलिस थाना भराड़ी की टीम ने गश्त के दौरान नशे की खेप के साथ एक युवक को दबोचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अनूप कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम गुरुवार शाम पटेर क्षेत्र की ओर गश्त पर थी। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक के घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके कब्जे से 3.21 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। थाना प्रभारी अनूप कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
दूसरे मामले में बरमाणा थाना पुलिस टीम ने सलापड़ पुल के रेन शैल्टर में मौजूद एक व्यक्ति के पास से 355 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी व्यक्ति नारखी-फिरोजाबाद का रहने वाला है। शक के आधार पर बरमाणा पुलिस टीम ने जब उक्त व्यक्ति कि तलाशी ली तो उसके बैग के अंदर खाकी रंग के 2 पैकेटों में चरस मिली। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि इस मामले में बरमाणा पुलिस थाना में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है व आगामी कार्रवाई जारी है।