बड़ी सफलता : बस में सवार 2 व्यक्ति नशे की खेप सहित गिरफ्तार (Watch Video)

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2019 - 11:29 AM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों पर पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। ताजा घटनाक्रम में सुंदरनगर पुलिस टीम हेड कांस्टेबल ललित शर्मा के नेतृत्व में नाकाबंदी के दौरान एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर पुंघ बैरियर पर मौजूद थी। इसी दौरान मंडी की ओर से एक पंजाब रोडवेज की मनाली से चंडीगढ़ जा रही बस (पीबी 65एटी-1684) में सवार 2 व्यक्तिओं की शक के आधार पर चैकिंग की गई, जिनके कब्जे से 490 ग्राम चरस बरामद हुई।

आरोपियों की शिनाख्त राजू (31) पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी मलोह रोड खन्ना, जिला लुधियाना (पंजाब) और विनय वशिष्ठ (49) पुत्र ओमप्रकाश निवासी खन्ना, जिला लुधियाना के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपीयों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 व 29 में एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों को कल न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। थाना प्रभारी सुंदरनगर कमलकांत ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News