19 चोरी के मामलों में सोने-चांदी के गहने बरामद, महिला सहित 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 09:34 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): गग्गल निवासी बंगाली समुदाय की एक महिला अंजु जिस पर 8 चोरी के मामले हैं व एक व्यक्ति चंदन जिस पर 11 मामले दर्ज हैं, उनके घर से पुलिस ने 250 ग्राम सोने व 750 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए। पुलिस ने पहले दोनों आरोपियों को शक के आधार पर गिरफ्तार किया। कार्यवाहक थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि लगभग 5 माह पूर्व कांगड़ा थाना के अंतर्गत अगस्त माह में गर्ग कालोनी में चोरी हुई थी। पुलिस चोरी के मामले के आरोपियों की तलाश कर रही थी।

पुलिस ने शक के आधार पर महिला व व्यक्ति के घर पर औचक छापा मारा और उन्हें गिरफ्तार किया। कड़ी पूछताछ के दौरान उनके पास से 250 ग्राम सोने व 750 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए। पुलिस ने बरामद गहने उस व्यक्ति को पहचान के लिए दिखाए, जिसके घर चोरी हुई थी तो उसने इंकार कर दिया कि इसमें उसके चोरी हुए आभूषण नहीं हैं। इसके बाद पुलिस ने सभी थानों को बरामद सोने व चांदी के आभूषणों की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News