Kangra: 8.50 लाख की चोरी मामले में 2 गिरफ्तार, अढ़ाई लाख का माल भी बरामद

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 09:26 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा) : शाहपुर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए 27-28 नवम्बर की रात को अशोक कुमार के घर में हुई चोरी का मामला सुलझा लिया है। थाना प्रभारी करतार सिंह ने बताया कि चोरों ने सोने के जेवर व कुछ नकदी लगभग 8.50 लाख चोरी की थी। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने इसमें कड़ा संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी सहित पुलिस दल का गठन किया था ताकि इस चोरी की तह तक जाया जा सके।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जगह-जगह साक्ष्य इकट्ठे किए और 2 आरोपियों को दबोचा जोकि बंगाली समुदाय से संबंधित है। पुलिस ने उनसे अढ़ाई लाख का माल बरामद किया है तथा अभी भी कुछ आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं जिनकी तलाश में पुलिस पंजाब, जम्मू में दस्तक दे रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News