Himachal: चंडीगढ़ में नशे की ओवरडोज से कुल्लू के युवक की मौ/त मामले में 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 02:54 PM (IST)
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार क्षेत्र के युवक विकास की चंडीगढ़ में हुई मौत मामले में पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार विकास चंडीगढ़ के पंजाब यूनिवर्सिटी के ब्वायज होस्टल में अपने दोस्तों के पास आया था, जहां नशे की ओवरडोज और दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई।
चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले में विकास के 2 दोस्तों आर्यन और परीक्षित को गिरफ्तार किया है। आर्यन कुल्लू के बंजार का रहने वाला है, जबकि परीक्षित शिमला का निवासी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों युवकों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
जांच में सामने आया कि विकास और उसके दोस्तों ने पहले शराब पी, फिर नशा किया। आर्यन के मोबाइल से कुछ वीडियो भी बरामद हुए हैं, जिसमें वह विकास की नाक को कंबल से दबाता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो पुलिस के लिए अहम सुराग साबित हुआ और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने न तो विकास की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल जाने की कोशिश की और न ही पुलिस को सूचना दी। मंगलवार को जब विकास को होश नहीं आया तो उसे सैक्टर-16 के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चंडीगढ़ पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here