HPU में MBA की प्रवेश परीक्षा में बैठेंगे 2,986 उम्मीदवार

Friday, May 17, 2019 - 10:18 AM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) में एम.बी.ए. कोर्स में प्रवेश के लिए एच.पी.यू.-मैनेजमैंट एप्टिच्यूड मैट टैस्ट (मैट)-2019 आगामी 25 मई को आयोजित होगा। इस प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए 2,986 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। एच.पी.यू.-मैट 2019 के माध्यम से हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी बिजनैस स्कूल में कुल 120 सीटों को भरा जाएगा। इसके तहत 60 सब्सिडाइज्ड और 60 नॉन-सब्सिडाइज्ड सीटें रखी गई हैं। एच.पी.यू.-मैट 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बीते 10 मई तक जारी रही और इस दौरान 2,986 उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन किया। 

एम.बी.ए. कोर्स की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित करने की तिथि 1 जून तय की गई है। इसके पश्चात सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए गु्रप डिस्कशन/साक्षात्कार 8 से 11 जुलाई तक आयोजित होगा। सब्सिडाइज्ड सीट के लिए अंतिम परिणाम 13 जुलाई को घोषित होगा। इसके अलावा नॉन-सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए ग्रुप डिस्कशन/साक्षात्कार 15 से 20 जुलाई तक आयोजित होगा। नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए के लिए अंतिम परिणाम 22 जुलाई को घोषित किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एम.बी.ए. कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले एच.पी.यू.-मैट 2019 में बैठने के लिए पात्रता शर्तें तय की गई हैं।

इसके तहत सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को स्नातक स्तर पर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य हैं, जबकि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए स्नातक स्तर पर 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बिजनैस स्कूल के निदेशक डा. पवन गर्ग ने कहा कि एच.पी.यू.-मैनेजमैंट एप्टिच्यूड मैट टैस्ट (मैट)-2019 के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र स्थापित कर दिए गए हैं। इसके अलावा केंद्र अधीक्षकों की भी तैनाती कर दी है। उन्होंने कहा कि एम.बी.ए. कोर्स में प्रवेश के लिए एच.पी.यू.-मैट 2019 में बैठने के लिए 2,986 आवेदन आए हैं।

इन शहरों में होगी प्रवेश परीक्षा

एच.पी.यू.-मैट 2019 के लिए शिमला में 2 केंद्र स्थापित के किए गए हैं। इसके अलावा सोलन, धर्मशाला, हमीरपुर, मंडी, ऊना, पालमपुर व चंडीगढ़ में भी परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।

Ekta