ई-वे बिल में खामियों पर कसा शिकंजा, व्यापारियों से वसूला 2.71 लाख का जुर्माना

Thursday, Nov 29, 2018 - 08:18 PM (IST)

मंडी (नीरज): ई-वे बिल में खामियां पाए जाने पर हार्डवेयर व्यापारियों से चैकिंग के दौरान विभाग की टीम ने 2.71 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। सहायक आयुक्त आबकारी विभाग मंडी शैलजा शर्मा व सहायक प्रकाश चंद ने वीरवार को नेरचौक में लगाए गए नाके के दौरान जब ट्रांसपोर्ट के माध्यम से लाए जा रहे हार्डवेयर सामान के बिलों की जांच की तो उसमें कई खामियां पाई गईं, जिससे टैक्स चोरी किए जाने की बात सामने आई।

2 व्यापारियों के ई-वे बिलों में मिली खामियां

मंडी नेरचौक के 2 हार्डवेयर व्यापारियों के ई-वे बिलों में यह खामियां पाईं जाने पर उन्हें जुर्माना किया गया और उसे मौके पर ही वसूल लिया गया। शैलजा शर्मा ने बताया कि टैक्स चोरी को किसी भी तरह से सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग ने ऐसे टैक्स चोरी मामलों को पकडऩे का अभियान चलाया है जो आगे भी जारी रहेगा।

Vijay