2,630 SMC शिक्षकों को मिला सेवा विस्तार

Tuesday, Mar 26, 2019 - 10:57 AM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रदेश सरकार ने विंटर और समर वैकेशन स्कूलों में कार्यरत 2,630 एस.एम.एस. शिक्षकों को एक साल का सेवा विस्तार दिया है। विंटर वैकेशन स्कूलों के शिक्षकों को सरकार ने 13 फरवरी से 31 दिसम्बर, 2019 तक, जबकि समर वैकेशन स्कूलों में कार्यरत एस.एम.सी. शिक्षकों को सरकार ने 1 अप्रैल से 31 मार्च, 2020 तक सेवा विस्तार दिया है। चुनाव आयोग की परमिशन के बाद प्रधान सचिव शिक्षा की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

सेवा विस्तार मिलने के बाद एस.एम.सी. पीरियड बेसिस टीचर्ज एसोसिएशन के पदाधिकारी शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से मिले और उनका धन्यवाद किया। इस दौरान शिक्षकों ने कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा के साथ प्रधान सचिव शिक्षा के.के. पंत से भी मुलाकात की और सेवा विस्तार के लिए धन्यवाद दिया। शिक्षकों का यह प्रतिनिधिमंडल चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्री से मिला। इसमें एसोसिएशन के महासचिव मनोज रोंगटा के अलावा शिक्षक मौजूद रहे।
 

Ekta