19 शास्त्री शिक्षकों को मिली तैनाती, शिक्षा विभाग ने लिस्ट जारी कर जल्द ज्वाइनिंग के दिए निर्देश

Wednesday, Dec 19, 2018 - 12:47 PM (IST)

मंडी (सकलानी): प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा मंडी जिला के विभिन्न स्कूलों में 19 शास्त्री शिक्षकों को तैनाती दी गई है। प्रदेश स्टाफ सिलैक्शन कमीशन हमीरपुर द्वारा ली गई परीक्षा के माध्यम से मंडी जिला हेतु 19 शास्त्री को चयनित किया गया है। विभाग ने चयनित शास्त्री को स्कूल आबंटित कर जल्द ज्वाइनिंग के निर्देश जारी किए हैं ताकि छात्रों को जल्द उनकी सेवाएं मिल सकें।

किसको कहां मिली तैनाती

ओम प्रकाश को सुंदरनगर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सवाल, योगिंद्रा देवी को सिराज की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुनाची, हेमराज को सिराज की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छत्तरी, नवनीत शर्मा को मंडी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाड़ी गुमाणू, गोपाल शर्मा को सिराज की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खारसी, सुशील कुमार को मंडी की राजकीय उच्च पाठशाला रखेड़ा, नरेंद्र कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तनेहड़, चुनी लाल को राजकीय उच्च पाठशाला बांधी, परमानंद को करसोग की राजकीय उच्च पाठशाला तुमान, सुनीता को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोह, सुनीता देवी को राजकीय उच्च पाठशाला उड़ीधार, अमरनाथ को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धंग्यारा, पुष्पा देवी को राजकीय माध्यमिक पाठशाला सरकीधार, जितेंद्र कुमार को राजकीय माध्यमिक पाठशाला पंजोठ, दीपा कुमारी को राजकीय माध्यमिक पाठशाला देलग, आशा कुमारी को राजकीय माध्यमिक पाठशाला मनयाणा, तनु कुमारी को राजकीय उच्च पाठशाला रियूर, कांता देवी को राजकीय माध्यमिक पाठशाला अलाथू व नीतू देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मौवीसेरी में तैनाती दी गई है।

2 वर्ष के भीतर करना होगा बी.एड. व डी.एल.एड.

नवनियुक्त शास्त्री जो बिना प्रोफैशनल डिग्री के हैं, को ज्वाइनिंग से 2 वर्ष के भीतर बी.एड. या फिर डी.एल.एड. कोर्स करना होगा। इस संबंध में विभाग ने नवनियुक्त शास्त्री को निर्देश जारी किए हैं।

Ekta