हिमाचल में कोरोना से 19 लोगों की मौत, 723 नए पॉजिटिव केस

Tuesday, Dec 01, 2020 - 10:59 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं वहीं संक्रमितों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को प्रदेश में 19 लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गई है। मंगलवार को कांगड़ा में 6, शिमला में 4, मंडी में 4, सोलन में 2, चम्बा, ऊना व कुल्लू 1-1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। कांगड़ा जिला के टांडा मेडिकल कॉलेज में टांडा राजपुर 47 वर्षीय महिला, शाहपुर की 60 वर्षीय महिला व सुल्तानपुर चम्बा की 55 वर्षीय महिला व करमून चुरान की 50 वर्षीय व्यक्ति, पकलोह ज्वालामुखी के 74 वर्षीय बुजुर्ग व कनेड़ धर्मशाला के 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में झंडूता तहसील के मलारी गांव की 67 वर्षीय महिला, कुल्लू के नग्गर निवासी 73 वर्षीय व्यक्ति, कुल्लू की रहने वाली 70 वर्षीय महिला व मंडी जिला के धर्मपुर हलके के संधोल के 86 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। आईजीएमसी शिमला में शिमला के रहने वाले 69 वर्षीय व्यक्ति, रोहड़ू क्षेत्र की 60 वर्षीय महिला, 47 वर्षीय व्यक्ति व 65 वर्षीय महिला की मौत हुई है। सोलन जिला में डगशाई की 52 वर्षीय महिला की ईएसआई काठा व सोलन के एक 70 वर्षीय व्यक्ति की एमएमयू कुमारहट्टी में मौत हो गई। चम्बा जिला में सरोल क्षेत्र की 66 वर्षीय महिला की मौत हुई है। वहीं कुल्लू के तेगुबेहड़ अस्पताल में 52 वर्षीय संक्रमित महिला की मौत हो गई। ऊना जिला में टक्का निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हुई है।

प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 723 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में शिमला के 18, कांगड़ा के 161, मंडी के 85, सोलन के 75, कुल्लू के 56, चम्बा के 36, बिलासपुर के 33, किन्नौर व सिरमौर के 17-17, ऊना के 16, हमीरपुर के 15 व लाहौल-स्पीति के 12 लोग शामिल हैं। प्रदेश में मंगलवार को 759 कोरोन मरीज ठीक हुए हैं। इनमें शिमला के 172, मंडी के 162, कांगड़ा के 194, सोलन के 88, हमीरपुर के 74, कुल्लू के 60, बिलासपुर के 40, सिरमौर के 20, चम्बा के 15, ऊना के 24 व किन्नौर के 10 लोग शामिल हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 41241 पहुंच गई है जबकि एक्टिव केस 8232 हो गए हैं।

Vijay