हिमाचल में कोरोना से 19 और लोगों की मौत, 651 नए पॉजिटिव केस

Sunday, Nov 22, 2020 - 10:56 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना के चलते मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को प्रदेश में कोरोना से फिर 19 और लोगों की मौत हो गई है। मंडी जिला के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 5, कांगड़ा जिला के टांडा मेडिकल कॉलेज में 3 व बैजनाथ अस्पताल में 1, शिमला के आईजीएमसी में 3, लाहौल-स्पीति में 3, सोलन में 2, चम्बा में 1 व कुल्लू में 1 मरीज की मौत हुई है।

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मैहरीकाथला बिलासपुर के 74 वर्षीय व्यक्ति, बिलासपुर के बाजरी गांव की 70 वर्षीय महिला, टारना मंडी की 83 वर्षीय वृद्ध महिला, धर्मपुर के लवनपुर की 66 वर्षीय महिला व करसोग के रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। कांगड़ा जिला में पालमपुर के चौकी खलेटी की 75 वर्षीय महिला, बैजनाथ के पपरोला की 65 वर्षीय महिला, मनसिंबल के 68 वर्षीय व्यक्ति, ज्वालामुखी के भाट्टी गांव के 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।

आईजीएमसी शिमला में झगतान जुब्बल की रहने वाली 44 वर्षीय महिला, नीचार किन्नौर के रहने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति व रामपुर के तकलेच के 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। लाहौल-स्पीति जिला में 90 वर्षीय व्यक्ति और 99 वर्षीय व 80 वर्षीय 2 महिलाओं की मौत हुई है। सोलन जिला में 71 साल के एक व्यक्ति की मौत एमएमयू अस्पताल में उपचार के दौरान हुई है। वहीं राजगढ़ रोड के रहने वाले 83 वर्षीय व्यक्ति की भी कोरोना के चलते मौत हो गई है। कुल्लू जिला में 83 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। महिला तेगुबेहड़ अस्पताल में मृत घोषित की गई। चम्बा जिला के सुंथाली पुखरी के रहने वाले 53 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।

प्रदेश में रविवार को कोरोना के 651 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में शिमला के 169, मंडी के 120, कुल्लू के 110, सोलन के 61, बिलासपुर के 54, हमीरपुर के 43, कांगड़ा के 34, ऊना के 27, सिरमौर के 15, किन्नौर के 12, चम्बा के 4 व लाहौल-स्पीति के 2 लोग शामिल हैं। प्रदेश में जहां रविवार को कोरोना के 651 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 644 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। ठीक होने वालों में मंडी के 218, शिमला के 132, लाहौल-स्पीति के 114, सोलन के 47, बिलासपुर के 37, चम्बा व ऊना के 36-36, सिरमौर के 19 और किन्नौर के 5 लोग शामिल हैं।  प्रदेश में अब कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 34351 हो गया है जबकि एक्टिव केस 7058 हो गए हैं।

 

Vijay