बैंक महिला कर्मचारियों को अब मिलेगा 180 दिन का मातृत्व अवकाश

Wednesday, May 23, 2018 - 10:41 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की पहली बोर्ड ऑफ डायरैक्टर्ज की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक बैंक के चेयरमैन खुशी राम बालनाटाह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान बैंक के चुने हुए एवं सरकार द्वारा नामित सभी निदेशक मंडल के सदस्य बलदेव सिंह भंडारी, प्रियव्रत शर्मा, राम गोपाल ठाकुर, प्रेम लाल सोनी, शेर सिंह चौहान, राकेश गौतम, विनय नेगी, जय सिंह, द्रोपदी ठाकुर, मुख्य  महाप्रबंधक नाबार्ड किशन सिंह व हिम बुनकर से राजीव शर्मा सहित सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक राम कुमार गौतम उपस्थित रहे।


सूबे की जयराम सरकार के गठन के बाद हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के बोर्ड ऑफ डायरैक्टर्ज की यह पहली बैठक थी। इस दौरान बैंक के कार्य को पारदर्शी बनाने के लिए कड़े कदम उठाने के लिए सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई। इसके साथ ही ग्राहकों को बैंक द्वारा प्राथमिकता के आधार पर बेहतर सेवाएं देने के लिए आह्वान किया गया। सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार बैंक की महिला कर्मचारियों के मातृत्व अवकाश को भी बढ़ा दिया गया है। अब महिलाएं 180 दिन का मातृत्व अवकाश ले सकेंगी। इसके अतिरिक्त इस दौरान बैठक में एन.पी.ए. अकाऊंट की रिकवरी के लिए प्रभावी कदम उठाने को लेकर भी निर्णय लिया गया। 
 

Ekta