हिमाचल में कोरोना से एक दिन में 18 मौतें, 836 नए पॉजिटिव केस

Saturday, Nov 21, 2020 - 11:12 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। शनिवार को प्रदेश में कोरोना ने 18 और लोगों की जान ले ली है। इन 18 लोगों में से 6 की मौत आईजीएमसी शिमला, 3 की टांडा मेडिकल कॉलेज, 3 की नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी व 3 की चम्बा, 2 की कुल्लू व ऊना में 1 मरीज की मौत हुई है। आईजीएमसी में कोटगढ़ के रहने वाले 43 वर्षीय व्यक्ति, रोहडू के रहने वाले 51 वर्षीय व्यक्ति, कुमारसैन के रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति, छोटा शिमला के रहने वाले 82 वर्षीय व्यक्ति, संजौली के रहने वाले 92 वर्षीय व्यक्ति व मंडी के थुनाग की रहने वाली 54 वर्षीय महिला की मौत हुई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कुल्लू जिला के वार्ड नंबर-2 शास्त्री नगर की 39 वर्षीय महिला, करसोग के बडार की रहने वाली 48 वर्षीय महिला व सुंदरनगर के डोढंवा की रहने वाली 74 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

कांगड़ा जिला में धर्मशाला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में शनिवार को दाडऩू की 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं टीएमसी में ऊना के स्वां कलां की 26 वर्षीय युवती व हमीरपुर जिला के कोसरी की रहने वाली 78 वर्षीय महिला की मौत हुई है। चम्बा जिला में राजपुरा पंचायत के धार गांव के 77 वर्षीय व्यक्ति, डल्हौजी के सुड़ाई गांव के 47 वर्षीय व्यक्ति व स्वास्थ्य खंड किहार के अंतर्गत आते भलेई गांव की 80 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। कुल्लू जिला में कुल्लू सब डिवीजन की रहने वाली 68 वर्षीय महिला व निरमंड के 85 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं ऊना जिला में लौहारा गांव के 86 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।

शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 836 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में शिमला के 171, मंडी के 161, कुल्लू के 104, कांगड़ा के 84, हमीरपुर के 72, सोलन के 65, ऊना के 56, चम्बा के 52, बिलासपुर के 22, सिरमौर में 20, किन्नौर के 17 व लाहौल-स्पीति के 12 लोग शामिल हैं। प्रदेश में जहां 836 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 657 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। इनमें कुल्लू के 189,  शिमला में 141, कांगड़ा में 62, किन्नौर के 59, हमीरपुर के 53, लाहौल-स्पीति के 37,  सोलन के 34, चम्बा के 26, ऊना के 25, सिरमौर के 22 व बिलासपुर के 9 लोग शामिल हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 33700 हो गई जबकि एक्टिव केस का आंकड़ा 7070 पहुंच गया है।

Vijay