17390 उम्मीदवारों ने दी HAS की प्रीलिमिनरी परीक्षा

Monday, May 27, 2019 - 11:24 AM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी (प्रीलिमिनरी) परीक्षा (एच.ए.एस.) में 17,390 उम्मीदवार बैठे। हालांकि इस परीक्षा में बैठने के लिए करीब 32,000 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिनमें से 17,390 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी। इस परीक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने तैयारियां की थीं। एच.पी.ए.एस. परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 115 परीक्षा केंद्र स्थापित किए थे और सभी केंद्रों में सुचारू रूप से परीक्षा आयोजित हुई। यह परीक्षा 2 सत्रों में आयोजित हुई। पहला सत्र सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक आयोजित हुआ जबकि परीक्षा का दूसरा सत्र दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित हुआ। 

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी (प्रीलिमिनरी) परीक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रदेश के 10 जिलों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए थे। जिला किन्नौर व जिला लाहौल-स्पीति को छोड़कर अन्य सभी जिलों में आयोग ने परीक्षा केंद्र स्थापित किए थे। 10 जिलों के जिला मुख्यालयों में ये परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। इसके अलावा जिला कांगड़ा में कांगड़ा के अलावा धर्मशाला व पालमपुर में भी परीक्षा केंद्र स्थापित किए थे जबकि जिला मंडी में मंडी के अलावा सुंदरनगर में भी परीक्षा केंद्र स्थापित किए थे।

 

Ekta