17 हजार युवाओं का बतौर मतदाता पंजीकरण होना शेष

Friday, Mar 22, 2019 - 04:33 PM (IST)

मंडी (नीरज): मंडी जिला में 17 हजार ऐसे युवा हैं जो 18 वर्ष की आयु तो पूरी कर चुके हैं लेकिन मतदाता सूची में उनका नाम अभी दर्ज नहीं हो पाया है। इन 17 हजार युवाओं तक पहुंचने और प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने के लिए जिला प्रशासन ने सप्रेम अभियान यानी संपर्क प्रत्येक मतदाता अभियान की शुरूआत की है। इस बात की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार इस बार के लोकसभा चुनावों के लिए मंडी जिला के 35 हजार युवा 18 वर्ष की आयु को पूरा कर चुके हैं। इनमें से 18 हजार युवाओं का मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाया जा चुका है जबकि शेष बचे 17 हजार का नाम दर्ज करवाना अभी शेष है।

इसके लिए जिला स्तर पर प्रयास शुरू हो चुके हैं। ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि सप्रेम अभियान के तहत इन 17 हजार युवाओं तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा और उन्हें मतदाता सूची में दर्ज किया जाएगा, ताकि वे भी इस बार के चुनावों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें। इस बार निर्वाचन आयोग ने सुगम चुनाव का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिला स्तर पर सप्रेम अभियान के प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने का प्रयास होगा। यदि किसी परिवार में कोई बुजुर्ग या फिर दिव्यांग है तो उसे मतदान वाले दिन मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने की व्यवस्था भी निर्वाचन आयोग की तरफ से की जाएगी, ताकि वह भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सके।

 

Ekta