COVID-19 : हिमाचल में फिर बढ़ा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 17 लोगों की मौत

Sunday, Jun 13, 2021 - 12:11 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों आंकड़ा तो कम हो गया है लेकिन मौत का आंकड़ा फिर से बढ़ गया है। बता दें कि पिछले कल प्रदेश में मौतों का आंकड़ा 10 से नीचे आ गया था। बीते कल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते 8 लोगों की मौत हुई थी वहीं शनिवार को प्रदेश में 17 लोगों की मौत हो गई है।

कोरोना से इनकी हुई मौत

कोरोना से शिमला जिले में 4 लोगों की मौत हुई है। इनमें नादौन हमीरपुर के 53 वर्षीय व्यक्ति, गुरशाल के 70 वर्षीय व्यक्ति, कोटखाई की 50 वर्षीय महिला व 55 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। चम्बा जिले में साहो क्षेत्र के छतरूण गांव की 65 वर्षीय महिला व प्रीणा क्षेत्र के रैणा गांव के 85 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। कांगड़ा जिले में हाड़ा शाहपुर की 82 वर्षीय महिला, जिया पालमपुर की 22 वर्षीय युवती की मौत हुई है। मंडी जिले में बल्ह के बग्गी की 60 वर्षीय महिला व करसोग की 52 वर्षीय महिला की मौत हुई है। कुल्लू जिले में ढालपुर की 44 वर्षीय महिला की मौत हुई है।  हमीरपुर जिले में 41 वर्षीय महिला की मौत हुई है। सिरमौर जिले में धौलाकुआं की 26 वर्षीय महिला व नारग के 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। सोलन जिले में नालागढ़ के 70 वर्षीय व्यक्ति व कसौली के 68 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। ऊना जिले में डियारी वार्ड नंबर-6 के 78 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।

प्रदेश में कोरोना के 390 नए मामले, 830 मरीज हुए ठीक

प्रदेश में शनिवार को 390 नए संक्रमित मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 17, चम्बा के 33, हमीरपुर के 15, कांगड़ा के 116, कुल्लू के 8, किन्नौर के 10, लाहौल-स्पीति के 7, मंडी के 60, शिमला के 44, सिरमौर के 32, सोलन के 23 व ऊना के 25 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश में एक दिन के अंदर 830 कारोना मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 5402 रह गई है।

Content Writer

Vijay