हिमाचल में कोरोना से 16 लोगों की मौत, SP शिमला व पूर्व CPS सहित इतने नए संक्रमित मरीज

Thursday, Apr 22, 2021 - 11:58 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। कोरोना से फिर 16 लोगों की मौत हो गई है। इनमें आईजीएमसी में शिमला के रहने वाले 68 वर्षीय व्यक्ति, कुल्लू की 21 वर्षीय युवती, हमीरपुर के 56 वर्षीय व्यक्ति और शिमला के संजौली स्मीट्री के रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। कांगड़ा में 75 साल के व्यक्ति, 85 साल की महिला, 56 साल के व्यक्ति व 60 साल की महिला की मौत हुई है। मंडी में 74 साल के व्यक्ति, मंडी में 16 साल के किशोर, मंडी में 80 साल की महिला, मंडी में 37 साल के व्यक्ति, 75 साल के व्यक्ति व 87 साल के व्यक्ति की मौत हुई है। सिरमौर में 75 साल के व्यक्ति व 70 साल की महिला की मौत हुई है। हमीरपुर की 65 व 70 साल की 2 महिलाओं की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 1,245 लोगों की मौत हो चुकी है।

वीरवार को शिमला के एसपी मोहित चावला व पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी सहित प्रदेश में कोरोना के 1606 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक मामले कांगड़ा जिला में सामने आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 65, चम्बा के 52, हमीरपुर के 131, कांगड़ा के 449, किन्नौर के 13, कुल्लू के 87, लाहौल-स्पीति के 29, मंडी के 147, शिमला के 188, सिरमौर के 128, सोलन के 189 व ऊना के 128 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा पूरे प्रदेश में 689 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव केसों का 11,861 पहुंच गया है।

Content Writer

Vijay