शिमला में स्वामी विवेकानंद की 156वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

Saturday, Jan 12, 2019 - 04:59 PM (IST)

शिमला(योगराज): पूरे देश में शनिवार को स्वामी विवेकानंद की 156वी जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया शिमला स्थित भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान में भी स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर एक लेक्चर और रन फ़ॉर नेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल कानिटकर ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए । स्वामी विवेकानंद ने भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में विविधता में भी सामंजस्य से जीवन जीने की संदेश दिया था। आज की युवा पीढ़ी को विवेकानंद के जीवन से शिक्षा लेकर औरों के लिए जीवन जीने की शिक्षा लेनी चाहिए।

मुकुल कानिटकर ने बताया कि शिमला के ऐतिहासिक भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान में इस बार स्वामी विवेकानंद के जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया है। संस्थान में शोध कर रहे छात्रों ने बड़े ही ध्यान से स्वामी विवेकानंद के जीवन के बारे में सुना है और उम्मीद है कि शोधार्थी अपने जीवन में भी स्वामी विवेकानंद से सीख लेकर राष्ट्र हित मे काम करेंगे।

kirti