हिमाचल में कोरोना से 15 लोगों की मौत, 756 नए पॉजिटिव केस

Friday, Nov 20, 2020 - 10:38 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना से 15 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 4 की मौत नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी, 3 की कांगड़ा जिला,  आईजीएमसी में 2, लाहौल-स्पीति, कुल्लू, चम्बा, सोलन, सिरमौर व ऊना जिला में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में बिलासपुर बाड़ीचौक भटवाड़ की 80 वर्षीय महिला, कुल्लू के भुट्टी कोलोनी 74 वर्षीय व्यक्ति, मंडी जिला के थुनाग के 60 वर्षीय व्यक्ति और हमीरपुर जिला के भोरंज क्षेत्र के रहने वाले 57 वर्षीय व्यक्ति ने कोरोना की चपेट में आकर दम तोड़ दिया है। आईजीएमसी में निरमंड के रहने वाले 58 वर्षीय व्यक्ति, करसोग के रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति की हुई है।

लाहौल-स्पीति जिला में किब्बर गांव के रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति की काजा अस्पताल में मौत हुई है। सोलन जिला में 60 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई है। कांगड़ा जिला में हरनोटा ज्वाली की 63 वर्षीय महिला, लोअर बड़ोल धर्मशाला के रहने वाले 69 वर्षीय व्यक्ति व धर्मशाला के ही 72 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। सिरमौर जिला में मुगलवाला राजबन के रहने वाले 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। चम्बा जिला में सुराड़ा मोहल्ला के रहने वाले 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। कुल्लू जिला के तहत आनी के रहने वाले 63 वर्षीय व्यक्ति की रामपुर में मौत हुई है। इसके अलावा ऊना जिला में 86 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना के अब तक 498 लोगों की मौत हो चुकी है।

शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 756 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में शिमला के 178, मंडी के 141, कुल्लू के 111, कांगड़ा के 91, सोलन के 62, लाहौल-स्पीति के 49, हमीरपुर के 41, सिरमौर के 23, बिलासपुर के 22, चम्बा के 19, किन्नौर के 13 व ऊना के 6 लोग शामिल हैं। प्रदेश में आज 726 कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं। इनमें सबसे अधिक मंडी के 265, शिमला के 172, कांगड़ा के 84, कुल्लू के 63, सोलन के 35, किन्नौर के 34, चम्बा के 24, ऊना के 23, बिलासपुर के 18 व सिरमौर के 8 लोग शामिल हैं। प्रदेश में अब कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 32953 पहुंच गया है जबकि एक्टिव केस 6998 हो गए हैं।

Vijay