हिमाचल में कोरोना से 15 लोगों की मौत, 513 नए पॉजिटिव केस

Tuesday, Dec 08, 2020 - 10:54 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के चलते 15 और लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 5 की मौत नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी, 3 की मौत चम्बा, 2 की मौत आईजीएमसी, 2 की मौत कांगड़ा, 2 की मौत हमीरपुर व एक की मौत सोलन जिला में हुई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में संधोल के 58 वर्षीय व्यक्ति, टारना मंडी के 70 वर्षीय व्यक्ति, सरोगी बल्ह के 75 वर्षीय व्यक्ति, कोठी बिलासपुर के 71 वर्षीय व्यक्ति व चंडयाल बल्ह के 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कल्याणा सरकाघाट की 25 वर्षीय युवती व बड़ागांव मनाली के 62 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हुई, जिनके कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं और रिपोर्ट का इंतजार है।

चम्बा जिला में सुराड़ा मोहल्ला की 67 वर्षीय महिला, नरवाड़ी भाटका के 49 वर्षीय व्यक्ति व समोट क्षेत्र के तहत 63 वर्षीय महिला की मौत हुई है। कांगड़ा जिला में पालमपुर के फरेढ़ निवासी 80 वर्षीय व्यक्ति  व ज्वालामुखी के घुम्मर गांव के 87 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। आईजीएमसी शिमला में नेरवा की 58 वर्षीय महिला व शिमला के रहने वाले 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। हमीरपुर जिला में 66 वर्षीय व्यक्ति व 93 वर्षीय महिला की मौत हुई है। इसके अलावा सोलन जिला में 39 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई है।

मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 513 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में शिमला के 115, मंडी के 110, कांगड़ा के 65, किन्नौर के 59, सोलन के 42, चम्बा के 29, सिरमौर के 28, हमीरपुर के 21, बिलासपुर के 17, कुल्लू के 13, ऊना के 12 व लाहौल-स्पीति के 2 लोग शामिल हैं। वहीं प्रदेश में 808 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इनमें शिमला के 285, मंडी के 164, कुल्लू के 72, सोलन के 69, किन्नौर के 65, बिलासपुर के 42, हमीरपुर के 40, ऊना के 34, चम्बा के 20 व सिरमौर के 15 लोग शामिल है। प्रदेश में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 46210 हो गई हैं, जिनमें 7586 एक्टिव केस हैं।

Vijay