Chamba: पिकअप से 15 पेटियां शराब बरामद, सब्जी और राशन के नीचे छुपाई थी खेप

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 06:56 PM (IST)

चम्बा (काकू): पुलिस ने पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर परेल के पास पिकअप में से अवैध शराब की 15 पेटियां बरामद की हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंगलवार को पुलिस की टीम ने परेल के पास नाका लगा रखा था। वहां से गुजरने वाले सभी वाहनों की गहनता से जांच की जा रही थी।

उसी दौरान पठानकोट से चम्बा की तरफ आ रही पिकअप को भी जांच के लिए रोका गया। इस दौरान जब पुलिस चालक से पूछताछ कर रही थी तो पिकअप चालक पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।संदेह के आधार पर जब पिकअप में रखे सामान की जांच की गई तो सब्जी व राशन के नीचे छुपाई शराब की 15 पेटियां बरामद हुईं। पुलिस ने पिकअप के चालक के खिलाफ अवैध शराब को ले जाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले में आगामी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News