गोवा से रवाना हुए 1473 हिमाचली, 400 से ज्यादा अब भी फंसे

Thursday, May 14, 2020 - 02:33 PM (IST)

मंडी : गोवा में लॉकडाउन के कारण फंसे हिमाचलियों को वहां से घर वापिस लाने का सिलसिला शुरू हो गया। जिन लोगों के पास वहां से वापिस आने की कोई व्यवस्था नहीं है, उनके लिए सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाई है। इस ट्रेन के माध्यम से गोवा से 1473 हिमाचली वापिस अपने प्रदेश के लिए रवाना हो गए हैं। लेकिन अभी भी 400 से ज्यादा हिमाचली वहां पर फंसे हुए हैं। इन लोगों ने वहां से अपना वीडियो संदेश जारी करके राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है। मंडी जिला के द्रंग क्षेत्र निवासी होशियार सिंह ने यह वीडियो संदेश जारी किया है। वीडियो में यह कह रहे हैं कि आज इन्हें गोवा के मड़गांव रेलवे स्टेशन पर आने के लिए कहा गया था, लेकिन दिन भर के इंतजार के बाद शाम को इन्हें बताया गया कि ट्रेन पूरी तरह से फुल हो चुकी है। इस कारण यह लोग अब फिर से वहीं पर फंस कर रह गए हैं। 

वहीं एक अन्य व्यक्ति ने भी गोवा में फंसे लोगों का वीडियो जारी करके सरकार से मदद की गुहार लगाई है। इनका कहना है कि सरकार इन्हें जल्द से जल्द अपने प्रदेश पहुंचाए, ताकि यह लॉकडाउन के कारण इन्हें पेश आ रही परेशानियों से निजात पा सकें। आईएएस अधिकारी मानसी सहाय ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज 1473 हिमाचलियों को गोवा से प्रदेश के लिए रवाना कर दिया गया है और इस कार्य के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है। उन्होंने बताया कि जो लोग फंसे हैं वह हिमाचल सरकार के कोविड ई पास वाली वेवसाईट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर रखें। एक सप्ताह के भीतर सभी हिमाचलियों को उनके घर पहुंचा दिया जाएगा, इसके लिए अलग से ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी।
 

Edited By

prashant sharma