मंडी में एडीसी समेत 143 लोग कोरोना पाॅजिटिव

Friday, Jan 14, 2022 - 09:37 PM (IST)

मंडी (रजनीश): मंडी जिला में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 143 नए मामले सामने आए हैं। इनमें एडीसी मंडी समेत 6 बच्चे, 1 डाॅक्टर, आईआईटी कमांद से 11 शोधार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा  जंजैहली, लडभड़ोल व सुंदरनगर थानों से 4 कर्मचारी, एसडीएम सुंदरनगर कार्यालय, नागरिक अस्पताल सुंदरनगर, मेडिकल काॅलेज, जल शक्ति विभाग पधर कार्यालय के 6 कर्मचारी संक्रमण से ग्रस्त हुए हैं। सीएमओ मंडी डाॅ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला भर से 1181 सैँपल की जांच नेरचौक मेडिकल काॅलेज में करवाई गई। रैपिड एंटीजन टैस्ट में 1000 सैंपल में से 105 पॉजिटिव और आरटी-पीसीआर के 181 सैंपल में 38 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। इनमें सदर मंडी 38, सुंदरनगर से 25, सरकाघाट से 20, बल्ह से 18, घुमारवीं बिलासपुर से 5, धर्मपुर मंडी से 5, जोगिंद्रनगर से 15, बैजनाथ कांगड़ा से 3, सराज से 3, पधर से 6, कुल्लू जिला से 1, गोहर से 1, स्पीति से 1 और करसोग से 1 नया मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि जिला के लोगों से कोविड नियमों की कड़ाई से पालना करने का आहवान किया है। प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। भीड़ वाले स्थानों पर न जाएं। हमेशा मास्क पहन कर रखे। हाथों को बार-बार साबुन से या सैनिटाइजर से साफ करते रहें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगाई है वे शीघ्र ही नजदीकी अस्पतालों में वैक्सीनेशन करवा लें।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay