Himachal: SMC शिक्षकों के 1427 पदों पर होगी LDR के माध्यम से भर्ती, विभाग ने स्कूल शिक्षा बोर्ड को लिखा पत्र

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 12:59 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश सरकार एसएमसी शिक्षकों के 1427 पदों पर एलडीआर के माध्यम से भर्ती करने जा रही है। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा करवाने को लेकर मंगलवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल शिक्षा बोर्ड को पत्र लिखा है, जिसमें जल्द यह परीक्षा करवाने को कहा गया है। इस दौरान जेबीटी, सी एंड वी और टीजीटी के पदों के लिए यह होगी भर्ती होगी। परीक्षा पास करने वालों को 2 वर्ष का जॉब ट्रेनी का कार्यकाल पूरा करना होगा। इसके बाद इनकी सेवाएं नियमित होंगी।

डीपीई और प्रवक्ताओं को अभी करना होगा इंतजार
हालांकि अभी इस भर्ती में एसएमसी के तहत लगे डीपीई और प्रवक्ताओं को शामिल नहीं किया गया है। इनकी संख्या 700 के आसपास है। पहले विभाग इनके भर्ती एवं पदोन्नति नियम संशोधित करेगा। इसके बाद इनकी भर्ती होगी। इसे लेकर शिक्षा मंत्री ने मंगलवार को विभाग के अधिकारियों की बैठक भी बुलाई थी। इसमें उन्होंने अधिकारियों को जल्द यह प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। गौर हो कि स्कूल शिक्षा बोर्ड यह भर्ती करवाएगा और शिक्षक भी इसकी लंबे समय से मांग कर रहे हैं।

96 स्कूलों ने की सीबीएसई के लिए रजिस्ट्रेशन
उधर, राज्य के 96 स्कूलों ने सीबीएसई  बोर्ड से एफिलिएशन के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर ली है। इनमें से 32 स्कूलों को सीबीएसई द्वारा एफिलिएशन नंबर भी जारी कर दिया गया है। वहीं, कई अन्य स्कूलों ने भी पार्ट-ए की प्रक्रिया पूरी कर ली है और जल्द ही उन्हें भी एफिलिएशन मिलने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News