Bilaspur: मजारी खड्ड किनारे 1400 लीटर कच्ची शराब पकड़ी, मौके पर की नष्ट

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 03:51 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर) : थाना कोट कहलूर पुलिस ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। जानकारी के अनुसार थाना कोट पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मजारी खड्ड किनारे अवैध शराब बनाई जा रही है और यदि पुलिस वहां पर दबिश दे तो भारी मात्रा में शराब बरामद हो सकती है। इस पर पुलिस ने मजारी खड्ड किनारे दबिश दी और वहां से 7 ड्रमों में 1,400 लीटर लाहण बरामद की। पुलिस ने संबंधित अवैध शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया। इसके अतिरिक्त पुलिस ने आरोपी से 5 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की है।

आरोपी की पहचान बसंत मंडल उर्फ शंकर पुत्र बिंदेसरी मंडल निवासी नाथपुर रंगरा जिला पूर्णिया बिहार के रूप में हुई है। आरोपी मौजूदा समय में मजारी में किराए पर रहता है। थाना कोट कहलूर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना कोट कहलूर में मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि थाना कोट कहलूर पुलिस द्वारा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News