आयुष विभाग में 140 आयुर्वैदिक चिकित्सा अधिकारी नियुक्त, दी पोस्टिंग

Saturday, Mar 16, 2024 - 12:00 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल लोक सेवा आयोग की सिफारिशों पर 140 उम्मीदवारों को आयुष विभाग में आयुर्वैदिक चिकित्सा अधिकारी के पद पर नियुक्ति दी गई है और इन्हें राज्य के विभिन्न एएचसी में तैनाती दी है। विशुद्ध रूप से अनुबंध के आधार पर 29,220 पे मैट्रिक्स लेवल-16 के प्रथम सैल के 60 प्रतिशत के बराबर उन्हें पोस्टिंग दी है। सचिव आयुष कदम संदीप वसंत की ओर से इनके आदेश जारी किए गए हैं। नियुक्ति आदेश इस शर्त के साथ जारी किया जा रहा है कि व्यक्तिगत अधिकारी (आयुर्वैदिक चिकित्सा अधिकारी) 8 अप्रैल को या उसके बाद अनुमेय ज्वाइनिंग समय यानी 15 दिनों में शामिल होंगे।

 नियुक्ति का उपरोक्त प्रस्ताव पहली बार में न्यूनतम एक वर्ष की अवधि के लिए पूरी तरह से अनुबंध के आधार पर है और हर वर्ष समीक्षा के अधीन है। नियुक्त व्यक्ति की सेवा पूरी तरह से अनुबंध के आधार पर होगी और यदि अनुबंध पर नियुक्त व्यक्ति का प्रदर्शन/आचरण संतोषजनक नहीं पाया गया तो उसे समाप्त किया जा सकता है। किसी भी प्रकार की निजी प्रैक्टिस, चाहे वह कुछ भी हो, सख्त वर्जित है और इससे यह अनुबंध समाप्त हो जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay