चार दिन के दो बच्चों के साथ हमीरपुर में 14 नए केस
punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2020 - 01:26 PM (IST)

हमीरपुर : हिमाचल में शनिवार दोपहर तक कोरोना वायरस के 14 नए मामले आए हैं। सभी मामले हमीरपुर जिले से आए हैं। मुख्य बात यह है कि इन मामलों में चार-चार दिन के दो नवजात शिशु भी शामिल हैं। सीएमओ हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने नए मामलों की पुष्टि की है। कोरोना के इन नए केस में 10 पुरूष और 4 महिलाएं शामिल है। जानकारी के अनुसार डकेन गांव की 17 साल की एक युवती, बरसर के 65 साल के पुरूष, 40 साल के एक पुरूष, भोरंज के 35 साल के पुरूष, दक्षमण से 25 साल का युवक, 41 साल का पुरूष, 35 साल की महिला, चार केस डॉ राधाकृष्ण, हॉस्पिटल, देवगांव से एक मामला, कियोटी गांव से एक मामला सामने आया है।